6 माह की अबोध बालिका को चाइल्ड लाइन ने दिलाया शिशुगृह में आश्रय

राजसमन्द। राजसमन्द जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रातः 1098 चाईल्ड लाईन पर सूचना मिली कि 6 माह की बालिका थाने में है। शिशु बालिका के पिता नशे का आदि है तथा बालिका की माता को पूर्व में ही बालिका के पिता के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया। कांकरोली थाना के हेड कान्स्टेबल निर्भय सिंह की सूचना पर बताया कि खमनोर निवासी एक व्यक्ति 6 माह की शिशु बालिका को नशे की हालत में लेकर कांकरोली में घुम रहा है। इस पर चाईल्ड लाईन के सदस्य अनिता वैरागी एवं रेशमा परवीन के द्वारा बालिका को रेस्क्यु किया गया। नन्हीं बालिका को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुरसिंह चारण, हरजेन्द्र सिंह चैधरी, सीमा डागलिया तथा रेखा गुर्जर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से बालिका को शिशुगृह में आश्रय प्रदान किया गया।अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि वर्तमान में शिशुगृह में तीन नन्हीं बालिकाएं है जिनकों आश्रय दिया गया है। शिशुगृह के समन्वयक प्रकाश सालवी को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य निरीक्षण व पूर्ण सुविधाएं प्रदान करे।

विदित रहे कि समन्वयक के द्वारा विगत लम्बे समय से शिशुगृह का सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है। राजसमन्द जिले में दो श्रेणी के आश्रय स्थल है, जिसमें एक बालिकागृह स्थित है, परिवीक्षा अधिकारी सरोज उपाध्याय द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेश से 14 बालिकाओं को आश्रय प्रदान किया गया है। बालिकागृह में बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है तथा बाल कल्याण समिति के द्वारा भी समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जाता है। शिशुगृह में नन्हीं शिशु बालिका के टीकाकरण, प्रोटीन युक्त भोजन, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है एवं समय-समय पर इसका बाल कल्याण समिति के द्वारा निरीक्षण किया जाता है। बालिका को सुपुर्द करने के दौरान सहयोगी श्रीमती मोना नन्दवाना एवं कमल देराश्री भी उपस्थित रहे है।