उदयपुर में हुई हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आमजन से अपील, दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शांति बनाए रखें, भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करें
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुई युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। उन्होंने सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की है कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।

कलक्टर और एसपी ने भी की शांति बनाए रखने की अपील
इसी प्रकार जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कानून अपना काम रहा है, प्रकरण में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी मनोज कुमार ने कहा है कि अपराधी कोई भी हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। एसपी ने कहा है कि इस नृशंस हत्या में समय पर कार्रवाई होगी। उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है।

हत्या के आरोपियों को पुलिस नाकाबंदी में भीम से किया गिरफ्तार

 

ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को राजसमन्द के भीम क्षेत्र से नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए है। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उदयपुर शहर के थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।