विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया

राजसमंद। अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर मनीष कुमार वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के निर्देशानुसार जिला कारागृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नरेश  ओझा  सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजसमंद में विश्व न्याय दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में  बताया कि प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय की पहुंच इस उद्देश्य को ध्यान रखते हुए 17 जुलाई को विश्व न्याय दिवस मनाया जाता है । उन्होंने नि:शुल्क विधिक सहायता पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
 इस अवसर पर यशोदा नंदन गौतम ने अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाने के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1998 में रोम संधि के तहत अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की स्थापना की गई जिसकी याद में प्रत्येक वर्ष 17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मानवता के दुश्मनों, युद्ध से पीड़ितो एवं अपराध के शिकार पीड़ितों के लिए न्याय दिलाना है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के प्रत्येक तबके तक न्याय पहुंचाने के प्रयास किए जाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में श्री उपेंद्र शर्मा उप कारापाल द्वारा अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं बंधुओं को सही राह पर चलने हेतु प्रेरित किया