अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी व प्रांतीय उपाध्यक्ष फिजिकल टीचर्स एसोसिएसन राजस्थान ने किया शिविर का अवलोकन


राजसमंद । जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक
विद्यालय कांकरोली में संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का गुरूवार को शिक्षा जगत के विद्वानों ने अवलोकन किया ।

जिला संगठन आयुक्त छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर 17 मई से 25 जुन 2022 तक संचालित किया जा रहा है। इस शिविर का गुरूवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा शिव कुमार व्यास व फिजिकल टीचर्स एसोसिएसन राजस्थान के प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने अवलोकन किया । जिन्हे शिविर संचालक धर्मेन्द्र गुर्जर ने स्काउट परम्परा अनुसार स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया ।
शिविर संचालक धर्मेंन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद द्वारा आयोजित शिविर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने कंप्यूटर कक्षा में सम्भागीय छात्र-छात्राओं की लॉग बुक देखी व डांस कक्षा में नन्हें बालक बालिकाओं की प्रस्तुति देखी तत्पश्चात पेंटिंग कक्षा में नन्हें कलाकारों की कलम देख अति प्रसन्न हुए साथ ही मेहंदी कक्षा में मेंहन्दी की राजस्थानी, गुजराती, बाम्बे डिजाइनों व केनवास पर बनाई जा रही कलाओं की सराहना की ।
इंग्लिश स्पोकन कक्षा में नन्हें बालक-बालिकाओं से इंग्लिश में संवाद कर सम्भागियों योग्यता का निरीक्षण किया । मेकरम व साफ्ट टॉयज की कक्षा में विभिन्न प्रकार के टेडिबियर,गजानन्द जी आदि को सराहा साथ ही महिलाओं के लिए भविष्य में रोजगार बनने वाले सिलाई विषय में भी सम्भागियों द्वारा बनाई जाने वाली सामग्रीयों को देख शिविर की प्रशंसा की
सहायक शिविर संचालक अशोक वर्मा ने बताया की गुरूवार को मेकरम विषय की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें झुला बनाने में कुमकुम सुमन, नेपकीन होल्डर बनाने मे पूजा चौधरी, कोम्ब होल्डर में योगिता कुमावत, मोबाइल होल्डर में सादिया परवीन, ऑल ओवर कम्पीटिशन में जानवी सालवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मेकरम का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक पूनम गुर्जर द्वारा दिया रहा है। अवलोकन पश्चात व्यास ने सभी प्रशिक्षकों व प्रशिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।