विधानसभा उपचुनाव चुनाव 2021 के मतदान शनिवार को – मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिया अन्तिम प्रशिक्षण

मतदान की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द, उत्साह से करें मतदान

कोरोना महामारी से रहें सावधान– -जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल

राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि इस चुनाव में चुनाव कार्य तो जिम्मेदारी के साथ करवाना ही है, इसके साथ ही कोरोना महामारी से सतर्कता व सावधानी भी रखनी है। हर हाल में चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने हैं।

    जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल शुक्रवार को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में राजसमन्द 175 विधानसभा उपचुनाव 2021 के लिए हुए अंतिम प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों को संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में निर्वाचन कार्य के साथ मास्क, सेनीटाइजर, व्यक्तिशः दूरी आदि का ध्यान रखते हुए कार्य करना है। इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया, बूथ, ईवीएम आदि के बारे में विस्तार से निर्देश व जानकारी दी।

    इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी सीईओ मंदिर मण्डल जितेंद्र ओझा ने निर्वाचन के लिए विभिन्न चरण में होने वाली मतदान प्रक्रिया, मतदान अधिकारियों के करणीय, आवश्यक प्रपत्र लेखा, ईवीएम, वीवीपट की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि हर चुनाव की अपनी कुछ विशेषता होती है। ऎसे में समय बाद टीम भाव से कार्य करें।

    इसके साथ ही मतदान करने वाले नागरिकों को भी इसके लिए सजग रखें व स्वयं भी रहे। इस अवसर पर सामान्य ऑाबजर्वर प्रशांत पांडे ने निर्वाचन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया व कार्मिकों को दिए जाने वाले सैनिटाइजर आदि का अवलोकन किया व आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शनिवार को होने वाले मतदान के लिए सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

    इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुशल कुमार कोठारी ने प्रशिक्षण, मतदान, ईवीएम मशीन आदि के बारे में किस प्रकार कार्य संपन्न करवाना है, इसके बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने पुलिस प्रबंधन की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव के लिए सभी पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं।

    इस अवसर पर राजसमन्द पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल, मनसुखराम डामोर रेलमगरा उपखंड अधिकारी, संपदा अधिकारी चेतन त्रिपाठी तथा प्रमोद पालीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन दिनेश श्रीमाली ने किया।

निर्वाचन व्यवस्थाएं, सभी तैयारी पूरी,

कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष सतर्कता

    इस बार चुनाव में कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान दलों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंडग्लब्स की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारियों, पीओ, बूथ, मतदान केंद्र, कोरोना महामारी के दौरान सावधानी बरतने, दूरी, कानून-व्यवस्था, सुरक्षाबलों, कार्मिकों की तैनाती, बूथ व मतदान केंद्रों आदि समस्त निर्वाचन संबंधी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

मतदान दलों की रवानगी  तथा मतदान का समय

    उपचुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान दल प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गए। शनिवार को सम्पन्न होने वाले मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

—–

मतदान के दिवस में कर्मचारियों को दें अवकाश,

मतदान के दिवस में ना करें वेतन कटौती

    राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर किसी भी कारोबार, व्यवसाय, दूकान, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को, जो मतदान का अधिकार रखता हो, को मतदान दिवस 17 अप्रैल, शनिवार को संवेतन अवकाश दिया जाए, ताकि वे विधानसभा राजसमन्द 175 के उपचुनाव में अपना वोट दें सके।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि शनिवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करें।

——

स्टेटिक निगरानी दल में आंशिक संशोधन

राजसमंद। राजसमन्द 175 विधानसभा के उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पोसवाल ने संशोधित आदेश जारी कर पूर्व में गठित स्टेटीक निगरानी दलों (एसएसटी) की संख्या 1 से 9 में तथा आरक्षित के अतिरिक्त 7 व्यय संवेदनशील पाकेट्स में गठित दलों की संख्या में वृद्धि की है। यह दल 17 अप्रैल, शनिवार को सायं 6 बजे तक कार्य करेंगे।

—– अन्य समाचार —

नरेगा श्रमिको के रहेगा अवैतनिक अवकाश

    राजसमन्द । विधानसभा उपचुनाव 2021 के तहत मतदान दिवस 17 अप्रैल, शनिवार को नरेगा श्रमिकों का अवैतनिक अवकाश रहेगा।

    जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र राजसमंद 175 की सभी ग्राम पंचायतों में सभी कार्यो पर नरेगा श्रमिकों के अवकाश रहेगा। इस अवकाश के अवैतनिक होने मतदान दिवस की एवज में आगामी 22 अप्रेल, गुरुवार को कार्यदिवस रहेगा।

नरेगा में समय परिवर्तन

    राजसमन्द। जिले में गर्मी के कारण राज्य सरकार द्वारा 16 अप्रैल से 15 जुलाई 2021 तक नरेगा कार्यस्थल के समय में परिर्वतन किया है। परिवर्तित समय प्रातः 6 से 1 बजे तक रहेगा।

    यह जानकारी जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता ने दी।