पंडित दीनदयाल के आदर्शों को जीवन में उतारे- सांसद दीया कुमारी

सेवा पखवाड़ा के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम, ब्यावर गोमती फोरलेन का किया निरीक्षण

राजसमन्द। एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सांसद दीया कुमारी ने राजनगर फव्वारा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल एक ऐसे भारत का निर्माण चाहते थे जो हमारे पूर्वजों के भारत से भी गौरवशाली हो। जहां हर व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए मानव जाति का विकास करें। अपनी संस्कृति को पहचाने। हमारा उत्पादन बढे और उसका न्यायपूर्ण वितरण हो। राष्ट्रहित और मातृभाषा को सर्वोच्च स्थान मिले। स्वच्छ व आत्मनिर्भर भारत बने। इन विचारों को अगर किसी ने यथार्थ रूप दिया है तो वो है हमारे प्रधानमंत्री। सांसद ने कहा कि हमें भी पंडित दीनदयाल के आदर्शों को जीवन में अंगीकार करना चाहिये।

कार्यक्रम के बाद सांसद दीया ने ‘बूथ कमलोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर घरों पर स्टिकर स्थापित किये एवं युवा मोर्चा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग किया।

पीएम मोदी की मन की बात को सुना-

सांसद दीया कुमारी ने सेवा पखवाडे के तहत होने वाले कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी के प्रसारित

संतों का लिया आशीर्वाद-

सूरजकुंड धाम के महंत अवधेश ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में आयोजित भव्य सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में तखतगढ़ जिला जालौर पहुंच कर सन्तो का आशीर्वाद लिया।

ब्यावर गोमती फोरलेन का किया निरीक्षण-

सांसद दीया ने नेहा 58 गौमती से ब्यावर तक निर्माणधीन फोरलेन कार्य का निरक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। यह फोरलेन कार्य विगत कई वर्षों से लंबितO चल रहा था जिसको केंद्र सरकार की स्वीकृति पर फिर से शुरू किया गया है। इसी दौरान निर्माणाधीन पुलियाओं का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ विधायक दीप्ति माहेश्वरी,भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल,पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक, प्रधान अरविंद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख नंद लाल सिंघवी ,दिनेश बडाला, मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल ,पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, महिला मोर्चा सविता सनाढ्य, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत ,भाजपा कुलदीप सिंह ताल, मधुप्रकाश लड्ढा, ओबीसी मोर्चा के जवाहर जाट ,सत्यदेव सिंह चारण, जिलामंत्री प्रदीप खत्री ,महेंद्र कोठारी, गणेश पालीवाल, बूथ अध्यक्ष भरत नन्दवाना ,गौरीशंकर प्रजापत ,नर्बदा शंकर पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।