श्रीनाथजी, मीरा नगरी मेडता और महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों के विकास पर मंथन

सांसद दीया ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से की मुलाकात

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय पर्यटन कला एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात कर मेड़ता में मीरा बाई स्मारक एवं मीरा महल के जीर्णोद्धार का कार्य करने, महाराणा कुम्भा मार्ग स्मारक के लिए अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान करने तथा महाराणा प्रताप सर्किट के तहत महाराणा प्रताप से जुड़े सभी ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की मांग रखी।

मुलाकात के दौरान ही सांसद दीया ने हल्दीघाटी एवं कुम्भलगढ़ दुर्ग में आधुनिक लाइट एंड साउंड शो तथा अन्य पर्यटन गतिविधियां बढ़ाए जाने, नाथद्वारा श्रीनाथजी के मंदिर के आसपास स्थित विभिन्न लोक कलाकारों की गलियों का सौंदर्यीकरण करते हुए उन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु विकसित किया जाए। इससे लोक कलाकारों कि रोज़गार के अवसर बढ़ सकें। सौंदर्यीकरण के इस कार्य को भी कृष्णा सर्किट के अंतर्गत किया जाना चाहिए।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस सम्बन्ध में सांसद द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुए कहा कि श्रीनाथजी, मीरा नगरी और महाराणा प्रताप से जुड़े सभी स्थल आमजन की आस्था के केंद्र है, सरकार प्रयास करेगी कि यह समग्र रूप से विकसित हो ताकि रोज़गार के रास्ते भी सुगम हो सके।