भाजपा का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन, काला दिवस मनाया

राजसमन्द। कांग्रेस सरकार द्वारा 25 जून को आपातकाल लागू करने के बाद सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओ को बिना कारण ही जेलों में बंद कर दिया ,जनता के सारे अधिकार छीन लिए गए जो लोग जेलों में बंद थे उन सभी ने यही कहा कि 1947 से पहले अंग्रेजी साम्राज्य में जो जेल में थे उनकी स्थिति और बेहतर थी लेकिन आपातकाल के दौरान जो नेता व नागरिक जेल में बंद थे उनकी स्थिति इतनी दयनीय थी कि बताया नही जा सकता था और यह सिर्फ हुआ इस लिए की उस समय की प्रधानमंत्री की संसद की सदस्यता कोर्ट द्वारा निरस्त की गयी थी सिर्फ इससे बचने के लिए उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश को इतिहास के काले पन्ने में यानी आपातकाल में धकेल दिया गया ,उस समय जनता की सुनने वाला कोई नही था देश मे चारो तरफ त्राहि त्राहि मची हुई थी । जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात आपातकाल के दिन को काले दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा राजसमन्द के कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर प्रमोद सामर ने सभी कार्यकर्ताओं से कही ।

इस अवसर पर कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आपातकाल भी कांग्रेस की एक चाल के चलते लागू किया गया ,जब देश आजाद हुआ तब गांधी जी ने कहा था कांग्रेस आजादी के लिए बना संगठन है अब इसको ख़त्म कर देना चाहिए लेकिन जवाहर लाल नेहरू ने सोचा कि अगर कांग्रेस को खत्म कर देंगे तो में कैसे प्रधानमंत्री बनूंगा इस लिए आज भी कांग्रेस पार्टी चालू है ओर आगे जाकर इंदिरा गांधी ने भी इस पार्टी का उपयोग करके प्रधानमंत्री बन बैठी ओर आपातकाल लागू कर दिया । अब आज राजस्थान में गहलोत सरकार भी उपयोग कर रही है लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं को डर सता रहा है कि महाराष्ट्र से तो बसे निकल चुकी है कही राजस्थान से भी बसे न निकल जाए इस सोच में डूबे जा रहे है लेकिन उनको पता नही है प्रदेश में कांग्रेस सरकार जा रही है और भाजपा सरकार आ रही है ।

भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने सभी को आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आपातकाल में उन महान विद्वानों को सादर नमन करता हु की उन्होंने जो प्रताड़ना का सामना किया है वैसी तो अंग्रेजों के शासन में भी नही थी उन सभी की दुआओ से ही आज कॉंग्रेस का पतन होता जा रहा है और भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है इस अवसर पर आपातकाल में जेल गए उमा शंकर दाधीच,अर्जुन तलेसरा, नारायण लाल कुमावत,अर्जुन पालीवाल का श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर के स्वागत किया गया व सभी ने अपने अपने विचार रखे ।

इस विशाल धरना प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया ।इसके साथ ही इस विशाल धरना प्रदर्शन को बंशी लाल खटीक,सुनील जोशी,महेश प्रताप सिंह चौहान,महेन्द्र कोठारी ने भी सम्बोधित किया संचालन जिला मंत्री व कार्यक्रम सह संयोजक महेंद्र सिंह चौहान ने किया । इस अवसर पर हरि सिंह रावत,भंवर लाल शर्मा,कार्यक्रम संयोजक प्रदीप काबरा, सुनील गांधी,भानु पालीवाल,महेश पालीवाल, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट सहित सभी जनप्रतिनिधि गण, सभी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल कार्यकारिणी, सभी मोर्चा अध्यक्ष व मंडल व जिला कार्यकारिणी ,सभी प्रकोष्ठ के संयोजक व सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।