श्रीजी प्रभु की हवेली में धूमधाम से मनाया गया युवराज गोस्वामी विशाल बावा का जन्मोत्सव

 विशाल बावा के जन्मोत्सव पर कनक कमल ट्रस्ट द्वारा 1000 स्वेटर व 1000 कंबल के वितरण का शुभारंभ

नाथद्वारा। श्रीजी प्रभु की हवेली में तिलकायत सुपुत्र युवराज गो.चि.105 श्री विशाल बावा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पौष की अमावस्या रविवार को श्री जी प्रभु को स्वर्ण बंगले में विराजित किया गया। श्रीजी प्रभु को इस अवसर पर विशेष श्रृंगार धराया गया। राजभोग पश्चात वल्लभ कुल की परंपरा अनुसार श्री विशाल बावा द्वारा मारकंडेय पूजा का वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान द्वारा भव्य पूजन किया गया। इस अवसर पर गो.ति. 108 श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री द्वारा इस पूजन की आज्ञा वर्चुअल माध्यम से मुंबई में विराज कर प्रदान की एवं संपूर्ण पूजन का मुंबई में विराज कर वर्चुअल माध्यम से अवलोकन कर श्री विशाल बावा को आशीर्वाद प्रदान किया।

इससे पूर्व कल जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई में प्राथिव गोहिल की भजन संध्या का वर्चुअल माध्यम से प्रसारण किया गया जिसे मोतीमहल स्थित लाल छत पर विराज कर विशाल बावा ने भजन संध्या को सार्थक किया। मार्कंडेय पूजा के पश्चात विशाल बावा को मोती महल में श्रीनाथ बैंड एवं श्रीनाथ पलटन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  तत्पश्चात बावा श्री द्वारा कनक कमल ट्रस्ट के द्वारा 1000 स्वेटर एवं 1000 कंबल वितरण के कार्यक्रम का मोती महल में विद्यार्थियों को स्वेटर एवं कंबल एवं प्रसाद प्रदान कर शुभारंभ किया गया। सांय कालीन मनोरथ में भव्य हटड़ी एवं दीपदान के मनोरथ का आयोजन किया गया। भोग आरती के दर्शन पश्चात श्री विशाल बावा द्वारा इक्कीस व्हीलचेयर का पूजन कर कनक कमल ट्रस्ट के माध्यम से वैष्णव जनों के सहायतार्थ मंदिर मंडल को भेंट की। कनक कमल ट्रस्ट श्री विशाल बावा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आगे भी ऐसे ही जनकल्याण एवं समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान देता रहेगा। शयन के दर्शन पश्चात मोती महल में विशाल बावा विराजित हुए और सभी वैष्णव जनों को आशीर्वाद प्रदान किया । सभी वैष्णव जन एवं पुष्टि सृष्टि ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर मंदिर अधिकारी श्री सुधाकर शास्त्री,श्रीनाथजी के मुखिया इंद्रवदन जी सांचिहर,प्रदीप जी,लालन के मुखिया घनश्याम सांचीहर, रजनीकांत जी , छड़ीदार जी, दिनेश समाधानी, सीईओ जितेंद्र ओझा, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, उमंग मेहता वैष्णव अंजन शाह, जयेश भाई,शैलेश भाई,कृष्ण गोपाल गुर्जर, रूपील पटेल,त्रुपील पटेल, अनिल जी, भूपेश भाटिया, पीयूष त्रिपाठी,गोपेश बागोरा, राजेश्वर त्रिपाठी, मंदिर के पंडित श्री परेश नागर, योगेश भाई आदि वैष्णवजन उपस्थित थे।