भीम विधायक रावत ने दिए वैक्सीन के लिए तीन करोड़

चिकित्सकीय उपकरणों के लिए कुल 69.44 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी

राजसमन्द। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत की अनुशंसा पर स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने वित्तीय स्वीकृति जारी की है। स्वीकृति के अनुसार 4 आईसीयू वेंटीलेटर के लिए कुल राशि 51.52 लाख रूपये, 10 बीआईपीएपी मशीन के लिए 11.20 लाख रुपये तथा 10 आक्सीजन कंसंट्रेशन 5-5 लीटर के लिए 6.72 लाख रुपये सहित कुल 24 उपकरणों के लिए कुल 69.44 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। इस कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी सीएमएचओ राजसमंद को नियुक्त किया है।विधायक रावत ने वैक्सीन खरीदने के लिए दी 3 करोड़ की राशिभीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर उल्लेख किया है कि उनका यह फैसला मानवीय आधार तथा कोरोना महामारी की दूसरी प्रचण्ड लहर के मध्यनजर अत्यंत प्रशसनीय एवं स्वागत योग्य है कि राजस्थान में 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के आयु वर्ग के युवाओ को तुरंत प्रभाव से कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। इस फैसले से युवावर्ग को कोरोना महामारी से लडऩे की शक्ति प्राप्त होगी और सुरक्षित रहेंगे। विधायक रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह और प्रबल इच्छा व्यक्त की है कि भीम विधानसभा क्षेत्र के 18 वर्ष और अधिक की आयु के युवाओं को यह वैक्सीन लगाने के लिए विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की कृपा करे ताकि युवा वर्ग कोरोना महामारी की चपेट में आने से बच सके। इससे पहले भी विधायक ने विधायक कोष से 69 लाख 44 हजार की राशि 4 आईसीयू वेन्टीलेटर, 10 बीपेप मशीन, 10 ऑक्सीजन कॉसेन्ट्रेशन मशीन की खरीद हेतु समर्पित की है। विधायक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार कोरोना महामारी की दूसरी प्रचण्ड लहर से कारगर तरीके से निपट रही है तथा धन और संसाधन की कोई कमी नहीं छोड़ रही है। विधायक रावत ने पुन: अपील की है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशो का जनता कड़ाई से पालन करें जो कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिये एक कारगर तरीका है। सभी आवश्यक रूप से मास्क लगाए, दो गज की दूरी बनाए रखे तथा अतिआवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले और विशेषतौर से शादी-ब्याह के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करे।