घोसुंडी में चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु भामाशाह ने की पंचायत को जमीन दान

राजसमंद । आमेट उपखण्ड के घोसुंडी ग्राम पंचायत में 85 लाख की लागत से बन रहे चिकित्सालय के लिए गांव के निवासी पन्नालाल पिता शंकरलाल मेवाड़ा ने अपनी करीब 30 लाख रुपए कीमत की तीन बिस्वा जमीन ग्राम पंचायत को सर्वजन हिताय दान कर समाज में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।

घोसुडी सरपंच बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि पंचायत में हाल ही में स्वीकृत चिकित्सालय भवन के लिए सर्वसुलभ जमीन के चयन को लेकर काफी समस्या आ रही थी। जब यह बात गांव के निवासी पन्नालाल मेवाड़ा को पता चली तो वो स्वयं सरपंच से आकर मिले और समस्या समाधान के रूप में अपनी निजी खातेदारी की तीन बिस्वा जमीन चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए दान करने का प्रस्ताव रख मंगलवार को ही पंचायत के नाम रजिस्ट्री कराते हुए दान कर दी।
सरपंच ने बताया कि यह जमीन सरदारगढ़ से आमेट मुख्य सड़क पर घोसुंडी चौराहा पर स्थित है। जिसकी कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपये है। पंचायत द्वारा शीघ्र ही प्रस्ताव बना इसका पट्टा करते हुए चिकित्सालय निर्माण का कार्य आरंभ कराया जाएगा। मुख्य सड़क पर चिकित्सालय निर्माण से आस-पास के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
स्थानीय भामाशाह पन्नालाल मेवाड़ा के इस निर्णय पर पंचायत व क्षेत्रवासियों ने उनकी सराहना करते हुए आभार जताया एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें सम्मानित करने की मांग की है।