पृथ्वी दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

राजसमंद।  विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुरजपोल, कांकरोली में शुक्रवार प्रातः आठ बजे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नरेश ओझा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा बालकों को विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 1970 से 22 अप्रेल को पृथ्वी दिवस  के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम ’’ इनवेस्ट  इन आवर प्लेनेट’’ है। उन्होंने विद्यार्थी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, जलाशयों को प्रदुषित होने से बचाने एवं प्राकृति संसाधनों का सरंक्षण  करने इत्यादि के लिये प्रेरित किया। यशोदानन्दन गौतम, कनिष्ठ सहायक ने बालकों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने एवं इको सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वन विभाग के नैनूराम एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहें।

 

भीम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के आदेशानुसार  अजीत कुड़ी अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति भीम द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर राजीव गांधी सेवा केंद्र जस्सा खेड़ा भीम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायाधीश ने संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण प्राकृतिक संतुलन प्लास्टिक उपयोग के दुष्परिणाम तथा रोकथाम सहित विधिक सेवा कार्यक्रमों तथा पर्यावरण व वन्यजीवों से संबंधित कानूनों विस्तृत जानकारी प्रदान कर आमजन की जिज्ञासाओं का समाधान किया साथ ही आमजन को पौधारोपण हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर  पुरुषोत्तम नामा अभियोजन अधिकारी थाना अधिकारी पुलिस थाना भीम सहित अन्य पुलिसकर्मी व न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।