पुलिस कांस्टेबल पर हमला समाजकंटकों का निंदनीय कृत्य,जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भीम तथा देवगढ़ वासियों से की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

राजसमंद। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने राजसमंद जिले के भीम तथा देवगढ़ कस्बे वासियों का आह्वान किया है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें और व्यापारी और दुकान वाले अपने प्रतिष्ठान खोल सकते हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करें तथा कस्बे में पुनः शांति बहाली की व्यवस्था कायम रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि जिले के भीम क्षेत्र में एक बार पुनः पुलिस कांस्टेबल पर हमला होना समाजकंटको का निंदनीय कृत्य है और पुलिस पर हमला करने वाले किसी भी अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा । पुलिस द्वारा किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जिनको गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं । जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी संस्थाओं और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया है कि भीम तथा देवगढ़ कस्बे में शांति बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें तथा ऐसा किसी भी प्रकार का बयान नहीं दें जिससे आमजन में गलत मैसेज जाए और शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो।