विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे नाथद्वारा – जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से की चर्चा

नाथद्वारा।विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ. सी.पी.जोशी अपने सात दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम नाथद्वारा पहुँचे। नाथद्वारा पहुँच कर नगर पालिका के दिवंगत पार्षद श्री भरत लोढ़ा के निवास पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व परिजनों को ढांढस बंधाया । स्वास्थ्य लाभ ले रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री देवकीनंदन गुर्जर के निवास पहुंच उनकी कुशलक्षेम जानी । रात उत्सव होटल पहुँचने पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मुलाकात कर नगर विकास पर चर्चा की।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि मंगलवार प्रातः आमजन से मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
इस दौरान उनके साथ विशेषा अधिकारी मनीष जोशी,नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश जैन,गिरीराज राठी,लक्ष्मी नारायण गुर्जर,वीरेन्द्र वैष्णव,राजसमदं चैयरमेन अशोक टाँक, पालिका पार्षद दिनेश एम जोशी, रमेश राठोड़,सुरेश छापरवाल,कमलेश कुमावत,गोपेश बागोरा,ब्लाक अध्यक्ष प्रताप सिंह कुठवा,सुमेर सिंह धींधागढ़,संदीप श्री माली,महेन्द्र लोधा,पियुष त्रिपाठी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष आमजन से मुलाकात कर दस बजे लसाड़िया के लिए प्रस्थान कर गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को डूंगरपुर ज़िले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री राईया मीणा जी के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।


इससे पूर्व भिंडर में राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री श्री गुलाब सिंह शक्तावत की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान साथ में कैबिनेट मंत्री श्री उदय लाल अंजना भी मौजूद रहे।