विधानसभा अध्यक्ष ने किया तीन दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती हल्दीघाटी मेले का शुभारंभ

ख़मनोर@RajsamandTimes। महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर महाराणा प्रताप की युद्ध स्थली हल्दीघाटी (खमनोर) के शाही बाग में तीन दिवसीय परंपरागत मेले का शुभारंभ किया गया। मेले का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी द्वारा किया गया।

समारोह के आरंभ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किए गये व अतिथियों का उपरणा से स्वागत करने के बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की गई।

समारोह में विधानसभाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जीवन में अनेकों कठिनाइयों को सहते हुए महाराणा प्रताप ने जिस अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया, इस कारण ही उन्हें प्रातः स्मरणीय और वीर शिरोमणि कहा जाता है। उनमें समाज की सभी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के लोगों को संगठित करने और उन्हें साथ लेने की अद्भुत नेतृत्व क्षमता थी। डॉ. जोशी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में महाराणा प्रताप के गुणों को आत्मसात करें।

उन्होंने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अत्यंत विकट परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और मातृभूमि की भक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रताप का स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग से भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।

महाराणा प्रताप जयंती के मेले की शुरुआत से पूर्व प्रातः 8 बजे प्रधान भेरूलाल वीरवाल,विकास अधिकारी मुकेश जैमन सहित अन्य द्वारा चेतक समाधि,महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। रक्त तलाई मुख्य युद्ध स्थल पर स्थित हाकिम खान, झाला मान, ग्वालियर नरेश रामशाह तंवर व सती माता की स्मृतियों में बनी छतरियों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रताप की सैन्य टुकड़ी के रूप में जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष गोपेश माली के नेतृत्व में किरदारों के अनुरूप अश्वारूढ़ होकर एवं महिला शक्ति के रूप में उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश अपने सिर पर रखते हुए रक्त तलाई से शाहीबाग तक भव्य प्रताप स्मृति शोभायात्रा निकाली गई। श्रीनाथजी मंदिर मंडल बैंड की मधुर स्वर लहरियों के साथ खमनोर कस्बे का भ्रमण कर शोभायात्रा मेला प्रांगण पहुँची जहाँ आयोजक पंचायत समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया।

समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली ने भी उप प्रधान वैभवराज सिंह चौहान, विशेषाधिकारी मनीष जोशी, खमनोर सरपंच ममता वीरवाल, खमनोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसर सिंह गौड़, नाथद्वारा महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरी चौधरी, ख़मनोर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा माली, पूर्व उप प्रधान भंवर सिंह, धर्मनारायण जोशी,नाथद्वारा नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी, नगरपालिका नाथद्वारा उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य कूक सिंह गौड़,मंदिर मंडल मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा, उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित सहित अन्य अतिथियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित मेलार्थियों ने आदिवासी पारंपरिक गवरी नृत्य एवं चेतक स्मृति अश्वनृत्य प्रतियोगिता का आनन्द लिया।

प्रथम दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मेले में  व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी भवानी शंकर द्वारा माकूल यातायात, पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा के प्रबंध किए गए है।