विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का नाथद्वारा यात्रा कार्यक्रम

नाथद्वारा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ.सीपी जोशी अपनी चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार 8 अक्टूबर को जयपुर से नाथद्वारा आगमन करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के उप सचिव श्रीकृष्ण ने जानकारी देकर बताया कि डॉ.सीपी जोशी शनिवार 8 अक्टूबर को प्रातः 10.40 बजे जयपुर से हवाई मार्ग द्वारा रवाना होकर 11.40 बजे उदयपुर डबोक हवाई अड्डे पर आगमन करेंगे व दोपहर 12.40 बजे नाथद्वारा पहुँच कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 7.30 बजे श्री कृष्ण व्यायामशाला द्वारा आयोजित महान राजस्थान केसरी दंगल के समापन समारोह में भाग लेंगे व रात्रि 9 बजे से श्रीनाथ वाटिका में गरबा महोत्सव में सम्मिलित होंगे।

यात्रा के दूसरे दिन 9 अक्टूबर रविवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 10 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 11 बजे से नाथद्वारा ऑडिटोरियम में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्षों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे एवं सायंकाल 4 बजे श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,(अंग्रेजी माध्यम) बड़ा बाजार नाथद्वारा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे। 11 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 10.15 बजे राजकीय वाहन से डबोक हवाई अड्डे से 11.50 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष की इस यात्रा में विशेषाधिकारी मनीष जोशी भी साथ रहेंगे एवं रात्रि विश्राम उत्सव होटल रहेगा।