विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने गणेश टेकरी पर चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का लिया जायजा

नाथद्वारा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी मंगलवार सायं गणेश टेकरी पर चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को देखने गए। जिला कांग्रेस प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन,वन विभाग, नगर पालिका नाथद्वारा, मन्दिर मण्डल व अरण्य सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष ने शिरकत कर कार्य का जायजा लिया व दिशानिर्देश दिये।
ज्ञात रहे की गणेश टेकरी पर चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम मे पालिका विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी के निर्देश से करीब 20 लाख रूपय खर्च करेगी,जिसमें पानी के स्टोरेज के लिए छः टंकी एक हजार लीटर की,ट्यूब वेल व 1150 मीटर पाइपलाइन के साथ साथ मशीनरी मे एल एन टी,टैक्टर व पम्पसेट सहित अन्य कार्य करेंगी।

इस दोरान उनके साथ विशेषाअधिकारी मनीष जोशी,पालिका चेयरमैन मनीष राठी,वीरेन्द्र वैष्णव,पार्षद रमेश राठोड़, दिनेश एमःजोशी,सुरेश छापरवाल,गोपेश बागोरा,अरण्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष परेश सोनी, समाजसेवी मुरलीधर भाटिया, नवनीत सोनी सहित मन्दिर मण्डल सी ओ जितेन्द्र ओझा, तहसील दार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।