ऐसी रहेगी मतगणना परिसर की व्यवस्थाएं – जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

मतगणना परिसर की व्यवस्थाएं

 

राजसमन्द । राजसमन्द 175 विधानसभा उपचुनाव 2021 के तहत मतदान में प्रयुक्त ईवीएम एवं पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना 2 मई,, रविवार को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में किया जाएगा। जिसके तहत जिला कलक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर मतगणना कार्य के दौरान कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने के लिये मतगणना परिसर में व्यवस्थाओं को सुचारु करने के आदेश दिये है।

प्रवेश व्यवस्था

मतगणना के लिये ड्यूटी स्टॉफ ः

    महाविद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार एक से प्रवेश करेंगे। इस द्वार में से निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मतगणना स्टाफ का प्रवेश होगा और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, पर्यवेक्षक, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अति. कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदिर मंडल नाथद्वारा, अति. पुलिस अधीक्षक, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, संबंधित उपखंड अधिकारी, संपदा अधिकारी मंदिर मंडल राजसमंद, संबंधित तहसीलदार, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों का प्रवेश 1 नम्बर द्वार से होगा।

अभ्यर्थी एवं मतगणना एजेंट

    महाविद्यालय के मुख्य द्वार के दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार 2 से अभ्यर्थी एवं मतगणना एजेंट का प्रवेश रहेगा।

    चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना एजेंट का प्रवेश महाविद्यालय भवन के मुख्य द्वार के पास दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार 2 से होगा। जिन्हें अनिवार्य रूप से अपनी पहचान एवं अनुमति पत्र सुरक्षा अधिकारी को दिखाना होगा। बिना अनुमति पत्र एवं पहचान पत्र के किसी भी निजी व्यक्ति या एजेंट का प्रवेश वर्जित होगा।

    निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को एक वाहन लाने की अनुमति होगी तथा ऎसे वाहन के नंबर पुलिस अधिकारियों को 30 अप्रैल से पूर्व बताना आवश्यक होगा। निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता के किसी भी तरह के वाहन का महाविद्यालय भवन के भीतर प्रवेश वर्जित होगा।

प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाः

    द्वार पर बैरिकेडिंग लगाकर मतगणना स्टॉफ एवं मतगणना एजेंट के लिए पृथक-पृथक प्रवेश की व्यवस्था होगी। पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा मापदंडों के अनुसार मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से की जावेगी।

मोबाइल फोन ः-

    मोबाईल फोन लेकर मतगणना स्थल पर प्रवेश रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व उनके साथ मतगणना ड्यूटी पर कार्य करने वाले तहसीलदार के अलावा अन्य कोई भी मतगणना स्टॉफ मोबाईल फोन नहीं लें जा सकेगा। प्रेस, मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल ले जा सकते हैं अन्य स्थान पर मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित रहेगा।

    निर्वाचन लड़ने वाले किसी भी अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सुरक्षा जांच के दौरान परिसर के भीतर किसी निजी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग किये जाने पर पुलिस अधिकारी संबंधित के मोबाइल फोन तत्काल जब्त कर लेंगे।

मतगणना रुझानों संबंधी जानकारी व अन्य व्यवस्थाएं

    मतगणना रुझानों संबंधी जानकारी की घोषणा के लिये पब्लिक ऎड्रेस सिस्टम लगाया जायेगा। यह सिस्टम महाविद्यालय भवन के मुख्य द्वार और महाविद्यालय के भीतर आम जनता मतगणना संबंधी जानकारी एवं सूचनाएं सुन सकेगी।

    जानकारी के प्रदर्शन के लिये आयुक्त नगर परिषद राजसमंद के निर्देशानुसार सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सनमाइका बोर्ड/ शीट की व्यवस्था की जाएगी।

चिकित्सा व्यवस्था

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजसमंद के निर्देशन में मतगणना स्थल पर चिकित्सकों का एक दल पैरामेडिकल स्टॉफ सहित आवश्यक दवाइयों उपकरणों एवं एवं उनके साथ तैनात  किया जायेगा। खाद्य सामग्री की जांच के लिये खाद्य निरीक्षक को लगाया जाएगा।

    मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार एक पर निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत सभी अधिकारियों व  कर्मचारियों को तथा तथा मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार 2 पर अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता और अन्य निजी व्यक्तियों को थर्मल स्कैनिंग तथा सेनेटाईज किया जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था

    प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मुख्य प्रवेश द्वार 1 के अन्दर व निर्वाचन कार्य में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों और मतगणना स्टॉफ के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पुलिस लाईन में की गई है तथा मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार 2 के पीछे की ओर अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता और अन्य निजी व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग रहेगी।