मॉडल स्कूल में तरंग वार्षिकोत्सव का आयोजन


सेमा। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव तरंग बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर भामाशाह का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें भामाशाह मांगू सिंह गौड़, मनोहर सिंह चौहान व सुधीर बोहरा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एकल गीत , कविता , भाषण, डांस ड्रामा, एवम् रंगारंग राजस्थानी व शास्त्रीय नृत्य के अलावा नाथद्वारा की बृज वासी की पहचान होली के रसिया की प्रस्तुति दी गई।
प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने बताया कि 69 विद्यार्थियों को वर्ष भर हुई प्रतियोगिताओ और परीक्षा परिणाम में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को परितोषित दिए गए। इसके साथ ही पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन भी आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिवानी दुबे के मार्गदर्शन में विद्यार्थी दीक्षिता राव डिंपल कुंवर चौहान व भक्ति राजानी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप श्रीमाली जिला सरपंच अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि रविन्द्र श्रीमाली, महेंद्र सिंह सोलंकी , मांगी लाल जैन, मेहुल श्रीमाली, मोहित श्रीमाली,नरेश वीरवाल , गिरीश पालीवाल आदि रहे। अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर माली ने की ।

वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई जिनकी प्रस्तुतियों को अभिभावकों सहित सभी ने सराहा।