युवक की हत्या के मामले का 12 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार – दोस्त ने नशे में सिर पर सिलेण्डर गिराकर की थी हत्या

राजसमंद। जिले के देलवाड़ा थाना के झाड़ सादड़ी में संदिग्ध रूप से मिले शव के मामले में पुलिस ने मात्र 12 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि एक होटल में सामान चोरी कर ले जाने की बात पर हुई कहासुनी के बाद मृतक के दोस्त ने ही नशे की हालत में सिर पर गैस सिलेण्डर पटककर हत्या कर दी थी।

पुलिस उप अधीक्षक नाथद्वारा जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि बुधवार को युवक का शव मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के नेतृत्व एवं एएसपी राजेश गुप्ता के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा छानबीन के दौरान मुखबीर द्वारा आरोपी की सूचना पर घटना के मात्र 24 घंटे में ही उदयपुर जिले के कानोड़ अरनीय निवासी आरोपी रामलाल उर्फ कालू (38) पिता वरदा खारोल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह था मामला
उप अधीक्षक आंचलिया  ने बताया कि बुधवार को देलवाड़ा पुलिस को झाड़सादड़ में मिराज फैक्ट्री के पास खेमराज नाई के होटल परिसर में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान शिशवी की ढाणी निवासी नाथुलाल पुत्र शंकरलाल सालवी के रूप में हुई। मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी और शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा था। बाद में घटना स्थल पर पुलिस उपअधीक्षक आंचलिया एवं थानाधिकारी देलवाड़ा भी पहुंचे और घटना के बारे में पूरी जानकारी लेते हुए मौका मुआयना किया। वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी थी। बाद में पुलिस ने मामले की जांच को लेकर उपाधीक्षक आंचलिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने जांच शुरू की, जिसमें पाया गया कि मृतक शराब पीने का आदि था। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक नाथुलाल और आरोपी रामलाल उर्फ कालु दोनों घनिष्ठ मित्र थे और दिन साथ बैठकर शराब पीते रहते थे। बताया कि 20 अप्रेल की रात्रि को दोनों ने शिशवी पेट्रोल पम्प के पास बैठकर शराब पी और समय रात करीब सवा नौ बजे के खाना खाने के लिए मिराज फैक्ट्री के पास खेमराज नाई की होटल पर गए, लेकिन होटल बन्द मिली। इस पर आरोपी रामलाल होटल से बाहर आकर अपने ट्रेलर में जाकर बैठ गया। कुछ देर बाद मृतक नाथुलाल आरोपी कालु खारोल के पास गया और कहा कि मेरा सामान होटल में पड़ा है मुझे सामान सहित घर पर छोड़ दो। इस पर मृतक व आरोपी दोनों पुन: होटल में गए जहां पर मृतक ने होटल के अन्दर रखी कैबिन का ताला तोड़कर वहांं रखे खाने-पीने के सामान को थैले में भर रखा था। साथ ही वहां दो गैस सिलेण्डरों को भी केबिन से बाहर रखा हुआ था। इस पर आरोपी ने होटल से सामान चुराकर ले जाने के लिए मना किया । इस पर आरोपी व मृतक दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ाने के साथ ही दोनों की आपस में लड़ाई हो गई और आरोपी ने नशे की हालत में आवेश में आहर मृतक के सिर पर दोनों गैस सिलेण्डर पटक-पटक कर हत्या कर दी और फरार हो गया। मामले में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह थी पुलिस टीम
टीम में नाथद्वारा थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित, देलवाड़ा थानाधिकारी उदयलाल, सहायक उपनिरीक्षक बरकत खां, हैड कानिस्टेबल शंकरलाल, ओमसिंह, कानिस्टेबल लक्ष्मीनारायण, पिंकेश कुमार, अजयपाल, श्यामलाल, रामसिंह, एवं दिनेशचन्द्र गुर्जर शामिल थे।