24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति की बैठक सम्पन्न , सामूहिक प्रयास से समाज उत्थान पर हुई चर्चा

राजसमंद । 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति की बैठक गुरूवार को राजसमंद की १०० फिट रोड स्थित गजानन वाटिका में संपन्न हुई। सेवा समिति के प्रवक्ता सुधीर पुरोहित ने बताया कि समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे समाज सुधार, नये नियम्, समिति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने सहित् अन्य निर्णय लिए गए। बैठक सुबह ११ बजे शुरु हुई। समिति के महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल ने गत बैठक की जानकारी पेश की। बैठक मे समाज मे बढ़ रहे तलाक के मामलो पर चिंता व्यक्त की गई। तलाक के मामलो मे दोनो पक्षों को समझाइश करने का निर्णय लिया गया। समाज मे बालिका शिक्षा, २१ साल की होने पर शादी, युवाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक ओर सामजिक सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने युवाओं की शिक्षा के लिए अलग से फंड की व्यवस्था करने के अलग समाजजनों ओर भामाशाहो को आगे आने का आव्हान किया।

बैठक मे नवनीत पालीवाल, कांशीराम पालीवाल का समाज सेवा समिति की तरफ से श्रीजी प्रभु की छवि, इकलाई भेंट कर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान घनश्यम पालीवाल ने समिति के रजिस्ट्रेशन, संविधान की जानकारी दी, उन्होंने समिति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के नियमों की जानकारी दी। बैठक मे करीब १५० से अधिक समाज जनों ने शिरकत कर अपने विचार पेश किए। इस दौरान चुन्नीलाल पालीवाल, लक्ष्मीलाल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, धनेश्वर पालीवाल, शशिकान्त महाकाली,भगवतीलाल पालीवाल पूर्व अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल गिरजा शंकर पालीवाल सहित राजसमंद जिले के विभिन्न शहर गांव के प्रतिनिधि उपस्थित थे।