
आयोजित बैठक की अध्यक्षता मंडल संरक्षक दयाल पालीवाल ने की व मुख्य अतिथि प्रभुलाल सेन थे। मंडल के पूर्व अध्यक्ष हुक्मीचंद माली,पूर्व कोषाध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल, पूर्व सचिव उमेश पालीवाल ने विगत वर्षों का ब्यौरा प्रस्तुत कर नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाये अर्पित की। मंडल संरक्षक कमल मानव ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाते हुए हल्दीघाटी विकास में मंडल की भूमिका व योगदान का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रफुल्ल जैन,परस माली, गिरिजेश पाराशर,शांतिलाल सेन,मितेश पालीवाल,मनोज पालीवाल,सुन्दर माली सहित क्षेत्र के जागरूक युवा मौजूद रहे।